अभिनेत्री प्रियंका कंडवाल ने कोरोना से जागरूकता के लिये गाया गीत!!

0
1187

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में जागरुकता फैलाने के लिये तमाम कोशिशें जारी हैं। इसी मुहिम में खास से लेकर आम तक सभी लोग अपने अपने तरीकों से लोगों को जागरुक कर रहे हैं। एक ऐसी ही कोशिश उत्तराखंड में मधुबाला की छवि से जानी जाने वाली अभिनेत्री प्रियंका कंडवाल ने लोगों तक पहुंचा रही हैं।

प्रियंका कंडवाल ने उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से एक जागरुक करने वाला वीडियो बनाया है। प्रियंका ने मधुबाला के पुराने गीत पर नए बोल पिरोकर यह वीडियो बनाया है। यह वीडियो कोरोना वायरस से बचने का संदेश देता है। बीते जमाने की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला के नाम से मशहूर प्रियंका कंडवाल इन दिनों अपने घर पर हैं।

छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका कंडवाल ने यह वीडियो घर पर शूट कर एडिट करवाया है। गौरतलब है कि “मिस्टर एंड मिसेस 55” फिल्म से लिए गए गीत के नए बोल उत्तराखंड पुलिस के जवान शैलेंद्र शर्मा द्वारा लिखे गए गए हैं। शैलेंद्र शर्मा ने इससे पहले भी बॉलीवुड में सलमान खान से लेकर कई फिल्मों के लिए गीत लिखे चुके हैं।

उत्तराखंड एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अशोक कुमार ने बताया कि, प्रियंका ने उनसे संपर्क कर यह बात कही कि वह एक ऐसा वीडियो उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से बनाना चाहती है, जो कोरोना संक्रमण के बचाव और इस जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करे। और दिन रात सड़कों पर काम कर रहे कोरोना योद्धाओं का प्रोत्साहन भी हो।

कोरोना महामारी से बचने के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बनी है। कोरोना सक्रंमण से बचने और इसकी कड़ी को तोड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग माना जा रहा है। इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये इस तरह के कदम काबिले तारीफ हैं।