हेलंग-मारवाडी बाइपास के विरोध में डीएम से मिले जोशीमठ के जनप्रतिनिधि

0
564

गोपेश्वर। ऑल वेदर रोड को हेलंग बाइपास मारवाडी जोडने के विरोध में मंगलवार को जोशीमठ के जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल प्रभारी जिलाधिकारी चमोली से मिला तथा एक ज्ञापन देकर ऑवेदर रोड को जोशीमठ को जोडते हुए ले जाने की मांग की।
मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार के नेतृत्व में जोशीमठ के जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल प्रभारी जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया को मिला। प्रतिनिधियों का कहना था कि जोशीमठ एक नगर न होकर धार्मिक व एतिहासिक पहचान वाला नगर भी है। यहीं पर छह माह भगवान बदरीनाथ की पूजा अर्चना की जाती है। यहीं पर आदि गुरू शंकराचार्य की तपस्थली व यहीं से भविष्य बदरी जाने का मार्ग भी है ऐसे में इस स्थान को आॅल वेदर रोड से वचिंत किया जाना इसकी धार्मिक महत्ता का कम करना है। साथ ही यहां के युवाओं व स्थानीय लोगों के रोजगार को छीनना भी है। यात्रा काल में यहां लोग अपने स्थानीय उत्पाद से अपनी आजीविका भी चलाते है। लिहाजा इस धार्मिक महत्ता वाले नगर को आॅल वेदर रोड से जोड़ते हुए बदरीनाथ धाम की यात्रा जारी रखी जाए। शिष्टमंडल में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, प्रमुख प्रकाश रावत, भगवती प्रसाद कपरूवाण, प्रदीप भट्ट, मुकेश डिमरी, रितेश बगवाडी आदि मौजूद थे।