ऊधमसिंह नगर, देश में आज 70वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के पुलिस लाइन में बढ़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने पुलिस लाइन में झंडा रोहण करते हुए प्रदेश वाशियो को 70वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी।
70वे गणतंत्र दिवस को जिला मुख्यालय में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। प्रभारी मंत्री मदन कौशिक द्वारा तिरंगा झंडा फहराया जिसके बाद प्रभारी मंत्री से अलग अलग पुलिस व पीएसी की टुकड़ियों की सलामी भी ली, साथ ही तमाम विभागों द्वारा तैयार की गई झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। जिसके बाद में तीन राउंड की फायरिंग कर सलामी दी गई बाद में प्रभारी मंत्री द्वारा ऐसे अधिकारियो को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने प्रदेश में उत्कृष्ठ कार्य किये। जिसके बाद स्कूल के बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किये गए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि आज प्रदेश दिन प्रतिदिन नई उचाई को छू रहा है प्रदेश की सरकार आम जनता के बीच पहुच रही है इन्वेस्टर मिट पर बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओ के रोजगार को ध्यान में रखते हुए देश और विदेश की कंपनियों को उत्तराखंड में आमंत्रित कर रही है। साथ ही गरीब तबके के लोगो को इलाज के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा अटल बीमा योजना की सौगात दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि नजूल एक बड़ा मुद्दा है सरकार किसी भी व्यक्ति को नजूल से हटने नही देगी सरकार इसके लिए प्रयास रत है। वही
जिले भर के सरकारी और निजी विद्यालयों में भी रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। खास तौर पर मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल द्वारा मलखम का बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।