ट्रंचिंग ग्रउंग पर छिडा विवाद

0
741

प्रस्तावित ट्रंजिग ग्राउंड,रुद्रपुर पर कूड़ा डालने की सुगबुगाहट पर लोग एकत्र हो गए। उन्होंने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा काटा। साथ ही सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी।

ब्लॉक के पीछे एएनझा इंटर कालेज की भूमि पर प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह किच्छा मार्ग पर लोगों का जीना मुहाल है। यही हाल प्रशासन मॉडल कालोनी, प्रीत विहार, लोक विहार आदि क्षेत्रों की जनता का भी होगा। साथ ही क्षेत्र में महामारी का भी खतरा पैदा हो जाएगा।

स्थानीय लोगों को प्रस्तावित स्थल पर हलचल के साथ ही कूड़ा फेंके जाने की सूचना मिली तो आनन-फानन उनके फोन घनघनाने शुरू हो गए। सभी एकत्र होकर मौके पर पहुंचे। वहां पर नजूल संघर्ष समिति के एक पदाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वह प्रस्तावित स्थल देखने आए थे। इस दौरान लोगों ने वहां पर जमकर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। युवा नेता तजेंद्र विर्क ने कहा कि ट्रंजिग ग्राउंड पर किसी भी सूरत में बनने नहीं दिया जाएगा। कहा कि चारों तरफ आबादी के साथ ही स्कूल है।ट्रंजिग ग्राउंड, बनने से उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा।