सेवानिवृत्त जवान की हत्या के संदिग्ध सीसीटीवी में हुए कैद

0
649

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात करीब दो बजे हुई रिटाडर्य बीएसएफ जवान की हत्या के मामले में पुलिस को अहम् सुराग मिले हैं। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखने वालों ने ही जवान की हत्या को अंजाम दिया है।
विदित हो कि सिडकुल थानाक्षेत्र की इंद्रलोक कॉलोनी के सुनील शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा बीएसएफ से रिटायर्ड थे। सोमवार रात सुनील शर्मा देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश की। निर्माणाधीन मंदिर के पास सामुदायिक भवन से सुनील शर्मा का शव बरामद हुआ। जूते बांधने वाले फीते से उनका गला घोंटा गया था। नशा करने वाले युवाओं को अक्सर सुनील शर्मा डांट दिया करते थे। पुलिस यह मानकर चल रही है कि किसी ने इसी रंजिश में सुनील शर्मा की जान ली है। पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। जिसमें दोपहर से रात तक कॉलोनी में तीन संदिग्ध कई बार इधर से उधर जाते हुए दिखाई दिए हैं। सिडकुल थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि मामले में विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।