फिल्म ‘स्त्री’ ह्यूमर, हॉरर और कॉमेडी से भरपूर हैः तरण आदर्श

0
861

नई दिल्ली, अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म स्त्री शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। इस फिल्म का दर्शकों और फिल्म समीक्षक की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म काफी दिनों से चर्चा में थी। इसकाे दर्शकों के बीच देखने की काफी उत्सुकता थी।

फिल्म की रिलीज के पहले दिन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श एवं फिल्म समीक्षक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साढ़े तीन स्टार देते हुए कहा कि यह हॉरर कॉमेडी और ह्यूमर से भरपूर है। इस फिल्म में राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर अपने अभिनय से लोगों को दिवाना बना दिया है। तरण आदर्श ने कहा आज दो कॉमेडी फिल्में रिलीज हुई है यमला पगला दिवाना और स्त्री, जिसमें स्त्री को पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग मिली है। हालंकि यमला पगला दिवाना में स्टार कास्ट एसके बावजूद स्त्री को अच्छी ओपनिंग मिली है। साथ ही तरण आदर्श ने कहा कि बॉलीवुड के लिए शुक्रवार का दिन ‘अनप्रीडेक्टेबल’ होता है लेकिन इस बिजनेस की यही खूबसूरती है।

अनुपम चोपड़ा ने कहा कि, “निर्देशक अमर कौशिक और लेखक कृष्णा डी.के. एवं राज निदिमोरु ने बेहतरीन हॉरर कॉमेडी बनाई है। इस फिल्म के माध्यम से निर्देशक ने भारत में महिलाओं की स्थिति को बखूबी दर्शाया है। इस फिल्म में दर्शाए गए शाट्स बेहतरीन हैं। यह फिल्म जबरदस्त ह्यूमर और ट्वीस्ट के साथ खत्म होती है। इस फिल्म में सुमित अरोड़ा द्वारा लिख गए डॉयलाग बहुत अच्छे हैं। जो हमे डराते और हंसाते हैं, साथ ही एक मजबूत संदेश भी देते हैं।”


फिल्म ‘स्त्री’ एक हॉरर कामेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार रॉव, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार में है।