हंसाती नहीं, ठहाके लगवाती है ‘गुड न्यूज’

0
580
इस वर्ष की आखिरी रिलीज फ़िल्म है ‘गुड न्यूज’ जो कि सलापस्टिक कॉमेडी का बेहतरीन नमूना बन के सामने आया है। शेक्सपियर के कई ड्रामे इस इस विधा में लिखे गए थे जिसे कॉमेडी ऑफ एरर का नाम दिया गया था। हृषिकेश मुखर्जी ने भी अपनी कई फिल्मों में कॉमेडी ऑफ एरर से हंसाती फिल्में बनाई थी। राज मेहता ने भी उसी परम्परा को आगे बढ़ाया है और वे कहीं भी निराश नहीं करते। 2 घंटे 12 मिनट की इस फ़िल्म में दर्शक कहीं भी अपनी हंसी या यों कहें कि ठहाके नहीं रोक पाते।
वरुण बत्रा (अक्षय कुमार) और दीप्ति बत्रा (करीना कपूर खान) अभिजात्य शहरी और कामयाब नौकरीपेशा  दंपति हैं। वरुण सेल्स के काम मे प्रवीण है और दीप्ति मनोरंजन बीट की पत्रकार। दोनों शानदार जिंदगी जी रहे होते हैं लेकिन कैरियर बनाने के चक्कर में बच्चे समय पर पैदा नहीं कर पाए। शादी के सात साल बीत जाने के बाद अब वे किसी भी कीमत पर अपना बच्चा चाहते हैं, तो दूसरी ओर एक और देशी दंपति है हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ) और उनकी पत्नी (कियारा आडवाणी) का। मस्त मौला इस दंपति की भी यही समस्या है शादी के 6 साल बीत चुके हैं। पत्नी दो बार गर्भवती होती भी है लेकिन गर्भपात हो जाता है। अब दोनों दंपति इनफर्टिलिटी की तकनीक अपनाने का निर्णय लेकर डॉ. जोशी (आदिल हुसैन) के अस्पताल पहुंच जाते हैं। डॉ. जोशी के यहां एक गड़बड़ी हो जाती है। दोनों के स्पर्म सैम्पल बदल जाते हैं। इसी भूल को आधार बना कर स्क्रिप्ट का ताना बाना बाना बुना गया है जो काफी सशक्त है। कॉमिक सिचुएशन और चुटीले संवाद दर्शकों को हंसने को मजबूर कर देते हैं।
अभिनय की बात करें तो चारों के चारों अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी में कोई किसी से कम नहीं लगता। दिलजीत की कॉमिक टाइमिंग भी गजब की है। उनका देशी अंदाज और संवाद सम्प्रेषण कमाल का है। कियारा बड़ी ही क्यूट और बबली लगती है। अक्षय कुमार के अभिनय में तो कॉमेडी सबसे मजबूत स्तम्भ रहा है। इस फ़िल्म में भी उन्होंने अपनी इस प्रतिभा का भरपूर उपयोग किया है। करीना कपूर भी अक्षय कुमार हर स्तर पर टक्कर देती है।डॉक्टर दंपति की भूमिका में आदिल हुसैन और तीस्का चोपड़ा  भी हंसाने में पीछे नहीं रहे हैं।