19 जुलाई को ऋषि कपूर की फिल्म

0
488

मुंबई,  कैंसर से मुक्त होकर अमेरिका के एक अस्पताल से घर वापसी का इंतजार कर रहे ऋषि कपूर को जल्दी ही फिल्मी परदे पर देखा जाएगा। उनकी नई फिल्म झूठा कहीं का का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है और फिल्म को अगले महीने 19 जुलाई को रिलीज करने की घोषणा की गई है।

समीप कंग द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा ओंकार कपूर, जिमी शेरगिल, सनी सिंह और मनोज जोशी हैं। इसी टाइटल पर सत्तर के दशक में बनी फिल्म में ऋषि कपूर ने अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ काम किया था। ये फिल्म बाक्स आफिस पर ब़ड़ी हिट साबित हुई थी। पिछले साल कैंसर की बीमारी का इलाज कराने पंहुचे ऋषि कपूर को उमेश शुक्ला की फिल्म 102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन के साथ और अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म मुल्क में देखा गया था।

कपूर परिवार के सूत्रो के मुताबिक, ऋषि कपूर अगस्त के अंतिम सप्ताह में भारत लौट रहे हैं, जहां चार सितंबर को उनका जन्मदिन धूमधाम से मचाने की तैयारियां हो रही हैं। चर्चा है कि इस बार जन्मदिन के लिए न सिर्फ कपूर परिवार एक साथ जमा होगा, बल्कि इस आयोजन में बालीवुड के दिग्गज सितारों को भी आमंत्रित किया जाएगा।