ऋषिकेश की पहली महिला महापौर ने ली शपथ

0
725

ऋषिकेश। तीर्थ नगरी ऋषिकेश नगर निगम की पहली महिला महापौर अनीता मंमगाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में जिला अधिकारी मुरुगेशन ने पद एवं गोपनीयता की एक विशाल शपथ ग्रहण समारोह के बीच शपथ दिलाई । वहीं महापौर अनीता ममगाईं ने वार्ड के सभी 40 सभासदों को 10-10 के ग्रुप में शपथ दिलाई | लगभग दस हजार से अधिक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची जनता इस शपथ ग्रहण पर शामिल हुयी ।
ऋषिकेश नगर निगम में पहली बार बनी महिला महापौर को भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित शपथ को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे । वही ढोल नगाड़ो के साथ नगर निगम के 40 वार्डों के पार्षद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। शपथ ग्रहण को लेकर मुख्य मंच के दोनों ओर एक और पार्षदों के लिए तथा दूसरी और संतों के लिए मंच बनाया गया था। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समारोह में उपस्थित पार्षदों के समर्थकों द्वारा जोरदार नारेबाजी भी की जा रही थी जिससे समारोह मे काफी जोश देखा जा रहा था। मंच पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कैबिनेट शहरी मंत्री मदन कौशिक, हरिद्वार सांसद तथा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल, निशंक उपाध्यक्ष, विनय रोहिल्ला,पूर्व राज्य सभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी, ज्ञान सिंह नेगी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, कुमार सिंघल, रविंद्र सिंह राणा,भगत राम कोठारी, चारु कोठारी भी मंच पर उपस्थित थे।