ऋषिकेश एम्स के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

ऋषिकेश में नवनिर्मित एम्स में चल रहे एमबीबीएस के पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले एमबीबीएस छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला। एमबीबीएस छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने उनकी  मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ छात्र हितों का भी हनन कर रखा है।अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र कल रात से ही डायरेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल कर बैठ गए हैं छात्रों का कहना है कि बिजली पानी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एम्स प्रशासन लगातार सख्त रवैया अपनाता रहता है, जिसके चलते यहां पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्रों में रोष बना हुआ है।

aiims protest

छात्रों का कहना है कि उनकी हॉस्टल सुविधाओं में कोई इजाफा नहीं साथी कैंपस में घूमने फिरने पर भी पाबंदी लगा रखी है। छात्र-छात्राएं एक साथ ना हीं उठ सकते ना बैठ सकते हैं, यह तानाशाही वाला रवैया लगातार एम्स प्रशासन के द्वारा अपनाया जा रहा है जो छात्रों को स्वीकार नहीं है।जिसके खिलाफ कल रात से ही एमबीबीएस के सभी सेमेस्टरों के छात्र-छात्राएं विरोध स्वरुप डायरेक्टर ऑफिस के पास धरना देकर बैठ गए हैं लेकिन अभी तक कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की कोई सुध नहीं ली है। हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि को लेकर एम्स कैंपस में मौजूद है लेकिन डायरेक्टर अभी तक इन छात्रों से वार्ता के लिए तैयार नहीं है और दूसरी तरफ छात्रों का भी कहना है कि जब तक हमारी 10 सूत्रीय मांगों का पर एम्स प्रशासन हल नहीं निकलता तब तक इस गतिरोध के चलते ही कल से ही एमबीबीएस के छात्रों की पढ़ाई  ठप है।