श्रीनगर, ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर भारी बारिश से मलबा व बोल्डर गिरने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। व्यासी व तीन धारा में पूरे दिन रुक रुक कर आ रहे मलबे व बोल्डरों से वाहन चालको को जान जोखिम में डाल आगे बढ़ना पड़ा। तेज बारिश में एनएच व पुलिस को यातायात सुचारू रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
राजमार्ग पर बीती रात तेज बारिश से व्यासी के निकट भारी मलबा आ गिरा, जिससे यातायात बाधित हो गया। आज तड़के तीन धारा के पास चट्टानों सहित आये मलबे से करीब साढ़े पांच घण्टे यातायात ठप्प रहा। बारिश में ही मलबे की सफाई जारी रखते एन एच द्वारा साढ़े नौ बजे यातायात बहाल किया गया। थाना प्रभारी एम एस रावत के अनुसार तड़के ही भारी मलबे से सड़क बन्द होने का असर नियमित बस सेवाओं सहित अखबार, दूध, ब्रेड, सब्जी आदि की आपूर्ति पर भी पड़ा।
सुबह-सवेरे चलने वाले लोगों को खासी मुश्किलें पेश आईं। लगातार बारिश से राजमार्ग पर यातायात प्रभावित है। उधर बारिश व लगातार कड़कती बिजली से गुरुवार रात क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ गयी। तेज बारिश व बिजली गुल रहने से बोर्ड परीक्षार्थियों को काफी मुश्किल भी आयी। क्षेत्र में शुक्रवार को घने बादल छाए रहे।