ऋषिकेश का लाल विकास गुरंग आतंकियों से लोहा लेते हुए हुआ शहीद

0
1064

ऋषिकेश,ईद के दिन भी आज अपनी हरकतों से बाज नहीं आया पाकिस्तान। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुआ ऋषिकेश का लाल, जिससे आसपास के क्षेत्र में पूरा माहौल गमगीन हो गया। शहीद के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है, घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ऋषिकेश के श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले रमेश गुरुंग के घर में मातम छाया है। रमेश गुरुंग का बड़ा बेटा सेना में है, जो आज तड़के जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। बेटे के शहीद होने की सूचना पिता रमेश गुरुंग को सेना के अधिकारियों ने फोन से दी। फोन आते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। हंसमुख विकास गुरंग 2015 में सेना में भर्ती हुआ था, पिता रमेश गुरंग भी सेना से ही सेवानिवृत्त हुए हैं, और छोटा भाई निरंजन गुरंग भी सेना में है।

सैनिक पृष्ठभूमि के विकास गुरु के आज शहीद होने की सूचना पर आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण शहीद के घर पर सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं,शहीद का पार्थिव शरीर कल तक पहुंचने की उम्मीद है। आपको बता दें कि शहीद विकास गुरंग एक माह पहले ही अपने घर आया था