उत्तराखंड में बीजेपी को एतिहासिक जीत हासिल हुई है। होली से पहले ही पूरा प्रदेश केसरिया रंग में रंग चूका है। बात अगर ऋषिकेश , यमकेश्वर और नरेंद्र नगर विधानसभा की करें तो इन तीनो विधानसभाओं में बीजेपी ने एतिहासिक जीत दर्ज की है । बीजेपी की इस बड़ी जीत का श्रेय कांग्रेस से बीजेपी में सम्मलित हुए नेताओं को भी जा रहा है बात अगर नरेंद्र नगर विधानसभा की करें तो यहाँ पर कांग्रेस के बागी नेता सुबोध उनियाल बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे जबकि दूसरी और यहाँ बीजेपी के बागी ओम गोपाल रावत भी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे थे, लेकिन सारे समीकरणों को दरकिनार करते हुए सुबोध उनियाल ने नरेंद्र नगर से 4972 वोटों से जीत दर्ज दर्ज कर चुके है। जिसके बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी है । उत्तराखंड में कांग्रेस के सारे दावों को नकारते हुए प्रदेश में जनता ने बीजेपी को बहुमत के आंकड़े से कहीं ज्यादा सीटें दिला कर इतिहास रच दिया है ।बीजेपी ने कई सीटों पर पहली बार जीत दर्ज की तो वहीँ दूसरी और कई सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाई बात अगर ऋषिकेश की करें तो यहाँ बीजेपी ने लगातार तीसरी बार बड़ी जीत तर्ज की है इस बार ऋषिकेश से प्रेम चंद्र अग्रवाल 14 ,900 वोटों से जीते है जो की एक बहुत बड़ा अंतर है। वहीँ यमकेश्वर विधानसभा छेत्र में भी बीजेपी का डंका बजा और पहली बार चुनाव मैदान में उतरी जनरल की बेटी ऋतू खंडूरी ने 9204 वोट से जीत दर्ज कर पार्टी का विश्वास कायम रखा ।
Home Uttrakhand हरिद्वार ऋषिकेश में प्रेम की हैट्रिक,नरेंद्रनगर से सुबोध जीते तीसरी बार ,यमकेश्वर से...