विनय रोहिल्ला और सुबोध उनियाल के जबरदस्त राजनीतिक कौशल से ऋषिकेश और मुनि की रेती में मिली जीत

0
1618

ऋषिकेश, भाजपा के राजनीतिक कौशल ने एक बार फिर उत्तराखंड में अपनी कमजोर पड़ती ताकत को बटोर कर विजय की ओर कदम बढ़ाए हैं। ऋषिकेश नगर निगम मैं पहली मेयर का खिताब अनीता मंँमगाई को मिला लगातार विरोध के बाद भी अनीता की जीत ने दिखा दिया। ऋषिकेश भाजपा का गढ है और रहेगा, कैडर वोट शुरू से ही कोमा में पड़ी भाजपा के लिए ऑक्सीजन का काम करता है। कुछ ऐसा ही नजारा ऋषिकेश के हर बूथ पर नजर आया और इसमें अपने राजनीतिक अनुभव की की ताकत ऋषिकेश प्रभारी विनय रोहिल्ला ने दिखाकर दो महत्वपूर्ण बागियों को अनीता महंगाई के पाले में खड़ा करके जीत को सुनिश्चित कर दिया था। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को एक पाले में लाकर एकजुटता का जो संदेश विनय रोहिल्ला ने दिया है उसका नतीजा ऋषिकेश मेयर सीट पर साफ नजर आया। भाजपा की आंधी के सामने विपक्षी कहीं भी टिक नहीं पाए और अनीता विजय पथ पर आगे बढ़ती गई।

दूसरी ओर राजनीति के खिलाड़ी कहे जाने वाले सुबोध उनियाल ने अपनी ताकत लगातार दिखाते हुए ग्राम प्रधान रोशन रतूड़ी को नगर पालिका मुनि की रेती का सरताज बना दिया। यह सीट भाजपा के अंतर्विरोध के चलते निकलनी नामुमकिन ही हो रही थी। सुबोध उनियाल ने भाजपा की कमान कुछ इस तरह संभाली कि रूठे लोगों को भी भाजपा के पक्ष में आकर मतदान करना पड़ा और युवा नेता रोशन रतूड़ी 252 मतों से अपनी ही पार्टी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी योगेश राणा को हराकर जीत के गए जबकि पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत अपनी पूरी ताकत लगा कर सुबोध उनियाल के विरोध में नजर आए फिर भी विरोधियों की एक नहीं चली।

जीत का सेहरा भाजपा के साथ बंध गया, एक नई जिम्मेदारी पर्यटन नगरी में अनीता और रोशन रतूड़ी पर पड़ गई है क्योंकि विश्व का पर्यटक ऋषिकेश का रुख करता है और यहां इंफ्रास्ट्रक्चर ना होने के चलते, ट्रैफिक जाम ,पार्किंग ,घाटों का सौंदर्यीकरण और तमाम दिक्कतों के चलते मुसीबतें झेलता है। नगर निगम ऋषिकेश और नगर पालिका मुनि की रेती दोनों जगह विकास की असीम संभावनाएं हैं जिस पर दोनों विजय उम्मीदवारों को खरा उतरना है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि “जनता का विश्वास लगातार भाजपा और मोदी जी पर कायम है केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां उत्तराखंड राज्य को तेजी के साथ आगे ले जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाओ उत्तराखंड से समय-समय पर देखा जा सकता है आने वाले सालों में उत्तराखंड तेजी के साथ विकास की ओर आगे बढ़ेगा और हमारा प्रयास होगा कि ग्राम स्तर से नगर स्तर तक अपने नागरिकों को सभी सुविधाएं जल्दी से जल्दी मुहैया करा सकें। भाजपा के सभी विजय उम्मीदवार अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी से निभाएंगे सभी को बधाई”
ऋषिकेश की प्रथम मेयर अनीता ममगाई का कहना है कि “जल्द ही ऋषिकेश नगर निगम को 15 साल से विकास के लिए जो इंतजार करना पड़ रहा था वह तेजी के साथ आगे बढ़ेगा ट्रैफिक पार्किंग कूड़ा निस्तारण और सौंदर्य करण का काम जल्द ही जनता को देखने के लिए मिलेगा अपने सभी वादों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगी.”