ऋषिकेश में आपातकालीन सेवा की घंटियां घन-घनाती रही, लोग परेशान होते रहे

0
544

ऋषिकेश। ऋषिकेश में बुधवार की सुबह से आपातकालीन सेवा-108 में कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल की घंटियां सुबह से घन-घनाती रहीं, लेकिन किसी ने भी उसको रिसीव नहीं किया। इसके कारण प्रदेश में निशुल्क आपातकालीन सेवा-108 के लिए लोग दिनभर परेशान होते रहे।
आपातकालीन सेवा कर्मचारियों के बुधवार को सामूहिक हड़ताल पर रहने के कारण ऋषिकेश में चलने वाली आसपास के क्षेत्र में 14 वाहनों के पहिये भी थम गए थे। आपातकालीन सेवा से जुड़े 14 कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के चलते ऊर्जा क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं के साथ मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने वाली कोई भी आपातकालीन सेवा नहीं चल पाई है। इनके फोन की लगातार घंटियां घनघना रही हैं, लेकिन उन्हें रिसीव नहीं किया जा रहा है। सामूूहिक हड़ताल पर जाने वालों में विकास रतूड़ी, सतीश भट्ट, मुकेश कुमार, सुरेश राठौड़, विरेंद्र भट्ट, विनोद पवार प्ररवीण रावत, प्रभात नेगी, भागवत बरौनी सहित सभी 14 कर्मचारी शामिल हैं।