ऋषिकेश के अतिक्रमणकारियों पर चलेगी जेसीबी

0
646

ऋषिकेश। ऋषिकेश तीर्थ नगरी में पसरे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर प्रशासन नगर निगम चुनाव के बाद फिर सक्रिय हो गया। प्रशासन ने आगामी सोमवार से अतिक्रमण के चिह्निकरण की कार्रवाई की घोषणा की। इसके तत्काल बाद अतिक्रमण पर जेसीबी गजनी शुरू हो जाएगी।
यह निर्णय सोमवार की देर शाम संबंधित विभागों के अधिकारियों की में लिया गया। उप जिला अधिकारी प्रेमलाल की अध्यक्षता में नगर निगम में आयोजित अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि नैनीताल हाई कोर्ट के फैसले के अनुपालन में सभी अतिक्रमण शीघ्र ध्वस्त कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उपजिलाधिकारी प्रेम लाल ने बताया कि 1937-38 के नक्शे के अनुसार अतिक्रमण हटाया जाएगा। उनका कहना था कि इस संबंध में पहले भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन नगर निगम के चुनाव आचार संहिता के चलते अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोक दिया गया था। लेकिन, हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में इस कार्रवाई को जिलाधिकारी के आदेश पर प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्रवाई नगर निगम पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा संयुक्त रूप से प्रारंभ की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से दो प्लाटून पीएसी भी मांगी गई है। बैठक में उपजिलाधिकारी प्रेमलाल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग आशिक केलखुरा, प्रवीण सक्सेना सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, निशांत अंसारी कर निरीक्षक नगर निगम उपेंद्र कुमार गोयल, महिमानंद उनियाल पी डब्लू डी ,एलके गुप्ता, अमीन महिमानंद , नगर निगम के सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, तरूण गुप्ता आदि उपस्थित थे।