उत्तराखंड माँ गोरी का मायका और ससुराल दोनों है यहाँ नव रात्रों की पूजा विशेष महत्त्व है, आज अष्टमी के दिन माँ दुर्गा के गोरी रूप की पूजा होती है। उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में अष्टमी को घर-घर में कन्याओ को गोरी रूप में पूज कर जिमाया जाता है।हरियाली काट कर नवरात्रों वर्त की समाप्ति की जाती है।
ऋषीकेश में भी हर मंदिर और घरो में कन्याओ को पूजा जा रहा है और हर तरफ नवरातो की धूम है, तीर्थ नगरी में नवरात्रों की खासी चहलपहल देखी जा रही है, आज अष्टमी का दिन है और माँ दुर्गा के गोरी स्वरुप की पूजा हो रही है मंदिरों में सुबह से ही श्रधालुओ की भारी भीड़ जुट रही है।
भक्त माँ से अपनी मनोकार्य सफल होने का आशीर्वाद मांग रहे है घरो में और मंदिरों में अष्टमी के दिन कन्या पूजन हो रहा है जिसकी रोनक देखते हुए बन रही है।