शिवालयों में शिवरात्रि की तैयारियां शुरू

0
720

ऋषिकेश, 13 फरवरी को हिमालय की मणिकूट पर्वत की तलहटी में स्थित नीलकंठ महादेव सहित ऋषिकेश के तमाम शिवालयों में आयोजित किए जाने वाले शिवरात्रि मेलों को लेकर जबरदस्त तैयारियां प्रारंभ हो गई है। तो वहीं ऋषिकेश तीर्थनगरी में भोले भक्तों की आवाज भी बम भोले के उद्घोष के साथ गुंजायमान होने लगी है।

नीलकंठ महादेव में जल चढ़ाने वाले भोले भक्तों की आवाज बम भोले के उद्घोष से गुंजायमान हो रही है। वहीं, महाशिवरात्रि महोत्सव 2018 के चलते शुक्रवार से सोमेश्वर महादेव मंदिर पर पांच दिवसीय रासलीला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें मथुरा वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की रासलीला का जोरदार मंचन किया गया।

मंदिर के संचालक महंत रामेश्वर दास ने बताया कि, “13 फरवरी को सोमेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया जाएगा तथा 15 फरवरी को भगवान शंकर पार्वती विवाह उत्सव सजी सुंदर झांकियों के साथ नगर भ्रमण भी किया जाएगा।”

इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत मंदिर में महायज्ञ पंचांग, पूजा, रुद्री पाठ आयोजित किया गया है जिसका समापन 13 फरवरी को आचार्य पंडित विशाल मणि आचार्य सुनील के संचालन में आयोजित किया जा रहा है। वीरभद्र महादेव में मेले को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।