ऋषिकेश की बेटी के कमांड में होगा आइएंस वितरणी जहाज का विश्व सागर अभियान

0
957
लड़किया किसी भी छेत्र में पुरुषो के वर्चश्व को पीछे छोड़कर आगे निकलती जा रही है, ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है। ऋषिकेश में पली-बड़ी लेफटिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी ने पहली बार विश्व भर्मण पर निकलने वाली 6 सदस्यीय 9 सैनिक महिला दल की टीम लीडर बन के वर्तिका विश्व के समुद्र को नापने का काम करेंगी। उनकी इस टीम में लेफिटिनेंट कमांडर प्रतिभा जम्वाल पी स्वाति, लेफ्टिनेंट अस विजय देवी, वी ऐश्वर्या और पायल गुप्ता शामिल है।
vartika joshi
वर्तिका ने इण्टर तक की शिक्षा ऋषिकेश में ली है, उनके पिता डॉ पी के जोशी श्रीनगर गढ़वाल में और माँ ऋषिकेश पग ऑटोनोमस कॉलेज में हिंदी की विभाग अध्यक्ष है। 2010 में नौ सेना में शमिल होने से पूर्व वर्तिका ने एमेटी यूनिवर्सिटी, नॉएडा से एयरोस्पेस में बीटेक और दिल्ली अाय.अाय.टी से एमटेक, और दसवीं बारहवीं की शिक्षा ऋषिकेश के एनडीएस से की है।
उसके स्कूल में ख़ुशी का माहौल है वर्तिका अपनी टीम के साथ सितम्बर के पहले सप्ताह में गोवा से नादिका सागर परिक्रमा अभियान की शुरुवात करेगी और ये अभियान मार्च 2018 में पूरा होगा। वर्तिका की माँ डॉ.अल्पना जोशी का कहना है कि, ‘वर्तिका बचपन से ही रंगमंच खेल खुद और कम्युनिकेशन में सबसे आगे रहती थी और आज उसकी इस उपलब्धि पर हम सबको नाज है।’