चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट, छह लोग घायल

0
680
Crime,Loot
Representative Image

ऋषिकेश, ऋषिकेश नगर निगम के संपन्न हुए चुनाव के बाद चुनावी रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही है। देर रात सर्वहारा नगर में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राजकीय चिकित्सालय लाया गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार बुधवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर से एक दूसरे पर मारपीट करने गाली गलौज करने के आरोप लगाए गए हैं । तहरीर पर दोनों ओर से मामला दर्ज किया गया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस झगड़े में छह लोग घायल हुए हैं जिन्होंने अपने मेडिकल भी पुलिस को दिए हैं। जांच प्रारंभ कर दी गई है।

सर्वहारा नगर निवासी रवि ठाकुर की ओर से दी गई तहरीर में तुषार प्रजापति ,दुर्गम ,राजू ,अश्वनी भंडारी गोलू उर्फ शशांक के विरुद्ध गाली गलौज करते हुए लात घूसों डंडो व लोहे की छड़ से मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर नारायण पांडे की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया कि, “नवनिर्वाचित नगर पार्षद विकास के तेेेवतिया के संरक्षण में कुछ लोग आए दिन सर्वहारा नगर में गुंडागर्दी पर उतर आए हैं जिन्होंने मारपीट की है जिसमें उन्होंने दुर्गम, पुत्र सीताराम ,राजू, दीपक व शिवकुमार पर पूरी तरह हमला कर घायल किए जाने का आरोप लगाया है।”

वहीं नामजद लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने थाने का घेराव भी किया। उधर सर्वहारा नगर में हुए झगड़े के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी है पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से प्रभाव नगर में सुरक्षा बल की तैनाती कर दी है।