तीर्थनगरी में बिक रही हैं प्रतिबंधित वस्तुएं

0
589

ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में सिर्फ शराब ही प्रतिबंधित नहीं है। बल्कि धर्मनगरी की धार्मिक अस्मिता को देखते हुए मांस एवं अंडो की बिक्री पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। यह दीगर बात है यहां सुलभ यह सभी आसानी से हो जाते हैं।

शहर में मांस की दुकानें नगर पालिका क्षेत्र से बाहर रेलवे स्टेशन के पीछे इन्दिरा नगर क्षेत्र में हैं। जहां तमाम विरोध के बावजूद वर्षों से मीट की दुकानें चल रही हैं। जबकि अंडों की बिक्री दुकानों में काउंटर के नीचे छुपाकर की जाती है। शहर के तमाम क्षेत्रों में वर्षों से प्रतिबंध के बावजूद अंडे बेधड़क बिकते रहे हैं।
पालिका के अधिशासी अधिकारी महेन्द्र सिंह का कहना था कि पालिका द्वारा अवैध रूप से अण्डों की बिक्री करने वाले लोगों के विरुद्ध समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है। उसके बावजूद भी दुकानदार नहीं मान रहे हैं। अण्डों व शराब की बिक्री के विरोध में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी आंदोलन को समर्थन दिया जा रहा है।