अनुकृति गुसाईं का ग्रैंड फिनाले जीत के लिए ऋषिकेश में किया गया हवन

ऋषिकेश, गढ़वाल महासभा एवं उड़ान फाउंडेशन के सँयुक्त तत्वाधान में आज उत्तराखण्ड की बेटी अनुकृति गुसाईं (मिस ग्रेंड इंडिया) के वियतनाम में कल 25 अक्टूबर को ग्रेंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता के फिनाले में जीत के लिए हवन यज्ञ कर आहुति डाली।

लेकिन अनुकृति की अच्छी परफॉर्मेसन से इस बार भारत की उम्मीद जागी है। प्रतियोगिता के फाइनल के लिए अनुकृति द्वारा जो डाक्यूमेंट्री स्टॉप फार वॉर थीम पर बनाई गई है उसके साथ ही इस वीडियो में उत्तराखण्ड पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ऋषिकेश योग एवम गरीब बच्चो को शिक्षा दे रहा उड़ान स्कूल की झलक भी देखने को मिलेगी।

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने बताया कि 80 देशो के बीच वियतनाम में 8 अक्टूबर से चल रही मिस ग्रेंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में अनुकृति भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। कल यानि 25 अक्टूबर को प्रतियोगिट्स का फाइनल होना है। प्रतियोगिता में अब तक अनुकृति की परफॉर्मेसन अच्छी रही है इंटरनेशनल कॉस्ट्यूम में अनुकृति टॉप 8 में जगह बना चुकी है। पिछले एक दशक सेअब तक इस प्रतियोगिता में भारत कभी भी नही जीत पाया है। स्टोरी मेल पर है पर्यटन पर्व 2017

वर्ष 2014 में भी अनुकृति मिस एशिया पैसेफिक वर्ल्ड की टॉप 5 फाईनिलिस्ट रह चुकी है। मूलरूप से उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद के लैंसडाउन क्षेत्र में रहने वाली अनुकृति सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग है। अनुकृति की जीत के लिए हवन यज्ञ में आहुति डाल जीत की कामना करने वालो में गढ़वाल महासभा के उपाध्यक् आचार्य जनार्धन केर वान, पंडित अंकित नैथानी उत्तम सिंह असवाल, रमेश लिंगवाल, रवि कुकरेती, राजा ढिंगरा, अजय भटनागर निधि शर्मा ऋचा रावत पूजा नेगी मंजू देवी आशुतोष कुड़ियाल शामिल थे।और ऋषिकेश में निशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान प्रोजेक्ट से जुड़कर गरीब बच्चो की पढ़ाई में अपना सहयोग दे रही है।