दो हजार करोड़ की लागत से ऋषिकेश का होगा विकास :शैलेश बगोली

0
568

ऋषिकेश,  अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सचिव शैलेश बगौली ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के छह शहरों को विकसित किए जाने की योजना के अंतर्गत ऋषिकेश को भी एशियन मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित किया जाएगा। जिस पर लगभग दो हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे।

यह जानकारी शैलेश बगौली ने यहां मुनिकीरेती में आयोजित एनजीटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है। उत्तराखंड सरकार एनजीटी के निर्देशों के अनुपालन में गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है। जिसके अंतर्गत उत्तराखंड में 6 शहरों को एशियन मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित किया जाएगा। जिसमें ऋषिकेश शहर को भी शामिल किया गया है।
उनका कहना था की इस योजना के अंतर्गत ऋषिकेश के विकास पर लगभग दो हजार करोड़ की योजना के प्रस्ताव भेजे गए है जोकि शीघ्र स्वीकृत हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के बीच में बहने वाली चंद्रभागा नदी के दोनों किनारों पर अवैध रूप से बसे लोगों को भी हटाया जाएगा।जिसके लिए नगर निगम ऋषिकेश व सिंचाई विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।
उनका कहना था कि, “एनजीटी ने ऋषिकेश हरिद्वार में गंगा के दोनों किनारों पर हो रहे 100 मीटर की परिधि में भवनों के निर्माण को भी गंभीरता से लिया है। जिन्हें कानूनी तरीके से हटाए जाने की कार्रवाई एनजीटी के आदेश पर प्रारंभ कर दी गई है।”
शैलेश बगोली का कहना था कि, “आने वाले समय में ऋषिकेश में कई विकास योजनाएं प्रारंभ की जा रही है। जिन पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। ऋषिकेश के विकास को लेकर शीघ्र ही एक बैठक नगर की सामाजिक,राजनीतिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ स्थानीय प्रशासन की बुलाई जाएगी। जिसमें ऋषिकेश के विकास का खाका तैयार किया जाएगा। आगामी वर्षों में आयोजित होने वाले हरिद्वार कुंभ की तैयारी भी शासन स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है।”