ऋषिकेश-बांदीकुई पैसेंजर रद होने से यात्री परेशान

0
790

ऋषिकेश से बांदीकुई जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रद रहने से यात्रियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ा। रोजाना दोपहर के वक्त संचालित इस ट्रेन में बड़ी संख्या में लक्सर, मुरादाबाद समेत बीच के स्टेशनों के दैनिक यात्री सफर करते हैं।

रविवार को ऋषिकेश से चलकर बांदीकुई को जाने वाली ट्रेन के रद्द होने की सूचना प्रसारित होते ही रोजाना सफर करने वाले यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

ट्रेन के संबंध में जानकारी को पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि, “ट्रेन के रद्द होने के कारणों की जानकारी नहीं है। हालांकि रद्द होने की सूचना समय से प्रसारित कराई गई, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।” ट्रेन रद्द होने के कारण लोगों को बस का सहारा लेना पड़ा।