देहरादून में धूप के निकलने से बढ़ी गर्मी, केदारनाथ में बादल

0
758
Weather, Uttarakhand
Weather

देहरादून,  देहरादून सहित प्रदेशभर में खिली धूप निकली, जबकि पिछले दो दिनों से बारिश होने से मौसम में ठंडापन रहा।

मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह मौसम में तीखापन देखने को मिलेगा। शुक्रवार को आंधी तूफान आने की संभावना है। उधर केदारनाथ सहित अन्य उच्चाई वाले क्षेत्रों में असामान में बादल छाए हुए हैं, जिससे बर्फबारी की उम्मीद बनी हुई है। देहरादून सहित मैदानी इलाकों में सुबह से खिली धूप निकलने से तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अनुमान है कि सोमवार से गुरुवार तक मौसम इसी तरह बना रहेगा पर शुक्रवार को आंधी तूफान आने की संभावना है।

राज्य के पहाड़ी क्षेत्र पिथौरागढ़, उत्तरकाशी जिले में रविवार को धूप निकली, जबकि केदारनाथ में बादल बने हुए हैं। सोमवार, मंगलवार को केदानाथ में बर्फबारी हो सकती है। रविवार को प्रदेश भर का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस फारेनहाइट और हवा 13 किलोमिटर प्रति घंटा की गति से चल रही थी, जबकि नमी 25 प्रतिशत बनी थी। केदारनाथ में सात डिग्री सेल्सियस तापमान और हवा 10 किलोमिटर प्रतिघंटा चल रही थी जबकि नमी 89 प्रतिशत बनी हुई थी।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “पिछले दिनों बारिश होने से मौसम में ठंडापन देखने को मिला है लेकिन रविवार सुबह निकली खिली धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस सप्ताह मौसम में और तिखापन देखने को मिलेगा जिससे लोगों को गर्मी सताएगी। कुमाउं के पिथौरागढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।”