दत्तात्रेय मां अनसूया की देवरा यात्रा पहुंची ठेली गांव 

0
1114
गोपेश्वर,  दत्तात्रेय माता अनसूया 46 साल बाद देवरा यात्रा पर निकली हैं। सती मां अनसूया छह माह तक देवरा यात्रा पर रहेंगी।  बुधवार को माता की उत्सव डोली का दशोली ब्लाक के ठेली गांव पहुंची जहां ग्रामीणों ने ने माता का भव्य स्वागत किया। माता ने अपने भक्तों की कुशलक्षेम पूछ कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
ठेली गांव में पहुंचने ग्रामीणों ने माता अनसूया का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। निःसंतान दंपतियों ने माता से अपनी गोद भरने की मनौती भी मांगी। इस दौरान माता अनसूया ने पूरे गांव का भ्रमण कर अपने भक्तों की सकशुलता भी जानी ओर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। अपने भ्रमण के दौरान आजकल माता दशोली ब्लॉक के फस्र्वाण फाट क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर रही है। बुधवार को माता ठेली गांव पहुंची जहां रात्रि विश्राम कर गुरूवार को आगे के पड़ाव के लिए प्रस्थान करेंगी। माता की डोली के साथ नवीन, सतेंद्र, अमित, राहुल, प्रवीन सेमवाल, सतोष सेमवाल, कुंवर सिंह नेगी, अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विनोद बिष्ट, दिलबर बिष्ट, राहुल बिष्ट आदि मौजूद रहे।