नदी भूमि पर हो रहा आवासीय परियोजनाओंं का निर्माण

0
696

देहरादून। दून में तमाम बिल्डर दीपावली पर अपने सपनों का आशियाना बुक कराने के लिए लुभावने ऑफर दे रहे हैं। इसमें कोई बुराई भी नहीं है, मगर फ्लैट बुक कराने को अपनी जीवनभर की कमाई लगाने से पहले संबंधित आवासीय परियोजना की भली-भांति पड़ताल जरूर कर लें। कहीं ऐसा न हो कि बिल्डर के लुभावने ऑफर में फंसकर आप खून-पसीने की कमाई लुटा बैठें। क्योंकि दून में कई आवासीय परियोजनाओं का निर्माण नदी श्रेणी की भूमि पर किया गया है और हाई कोर्ट ऐसी भूमि के आवंटन को निरस्त करने का आदेश जारी किया है।

हाई कोर्ट के 10 अगस्त 2018 को जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि नदी श्रेणी की भूमि का आवंटन किसी भी दशा में नहीं किया जा सकता है। यदि ऐसी भूमि पर भूमिधरी अधिकार सरकार ने दे भी दिए हैं, तो उन्हें खारिज करने के लिए कहा है। जिसके क्रम में प्रदेशभर में ऐसी भूमि का सर्वे भी चल रहा है। दून में ऐसी भूमि की भरमार है और इनपर बिल्डरों ने फ्लैट भी खड़े कर दिए हैं। खासकर दून क्षेत्र की आसन नदी खाते की भूमि पर एक बड़ी आवासीय परियोजना ने फ्लैट खड़े कर दिए हैं। इन दिनों संबंधित बिल्डर जोर-शोर से प्लैट की बुकिंग भी कर रहे हैं। लिहाजा, ऐसी किसी भी परियोजना में निवेश करने से पहले उसके अंतर्गत के खसरा नंबर की पड़ताल संबंधित तहसील कार्यालय से अवश्य कर ली जाए।