सीमांत क्षेत्र नीती घाटी को जोड़ने वाला मार्ग समाया नदी में

    0
    258
    क्षेत्र

    चमोली जिले में सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों को जोड़ने वाला कैलाशपुर के पास धौली गंगा नदी पर बना वैलीब्रिज रविवार को ओवर लोड मालवाहक वाहन के गुजरने के कारण क्षतिग्रत हो गया है जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।

    नीती घाटी के नीती पास को यातायात जोड़ने वाले मलारी-नीती राजमार्ग पर कैलाशपुर के समीप धौली गंगा नदी पर बना वैलीब्रिज रविवार को नीति घाटी में सड़क निर्माण कार्य कर रही ओसिस कंपनी के मालवाहक वाहन की आवाजाही के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि घटना में मालवाहक वाहन के चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन वैलीब्रिज की क्षतिग्रस्त होने से घाटी के कैलाशपुर, महरगांव, फरकिया, बाम्पा, गमशाली और नीती गांवों के साथ ही सीमा क्षेत्र की आवाजाही भी पूरी तरह से बाधित हो गई है।

    स्थानीय निवासी पुष्कर सिंह ने कहा कि पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद यहां पैदल आवाजाही की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में जहां अब सीमा क्षेत्र में तैनात सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ ही अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में द्वितीय रक्षा पंक्ति के गांवों में जाने वाले ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।