यमुनोत्री मार्ग ओजरी डाबरकोट में अवरुद्ध, पैदल मार्ग खुला

0
1153

देहरादून,  प्रदेश में बारिश और भूस्खलन लोगों को डराने लगे हैं। तमाम ग्रामीण संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। मौसम विभाग ने 25 से 27 जुलाई के बीच प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 94) ओजरी डाबरकोट में मलबा व पत्थर गिरने के कारण शनिवार से अवरुद्ध है। मार्ग को सुचारु करने के लिए दो जेसीबी एक पॉकलैंड एक डोजर मशीनें लगाई गई हैं। यमुनोत्री धाम में जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग त्रिखली-कुलशाला-श्यानाचट्टी से यात्रा चल रही है।

पिथौरागढ़ जिले में सोमवार की देर रात तहसील डीडीहाट के अंतर्गत ग्राम कांडे में भारी बारिश होने के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार जिले में कुल 14 सड़कें अवरुद्ध हैं जिन्हें खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। काली नदी खतरे के निशान के करीब से बह रही है। गोरी नदी और सरयू नदी का जल स्तर बारिश के चलते बड़ा गया है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा के पांचवें दल के 59 यात्री गुंजी में वापसी रुके हुए हैं। छठे दल के 55 यात्री गुंजी में वापसी रुके हुए हैं। सातवे में दल के 57 यात्री यात्रा पर है। आठवें दल के 58 यात्री पिथौरागढ़ में रुके हैं। नौवें दल के 54 यात्री चौकोड़ी में रुके हुए हैं।

चमोली जिले में 14 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें सुचारु करने की कार्यवाही की जा रही है बद्रीनाथ यात्रा सुचारु है। देहरादून में 9 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। जबकि टिहरी जिले में दो जिलास्तरीय मार्ग सहित कुल 7 मोटर मार्ग अवरुद्ध है। पौड़ी में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग। अल्मोड़ा में 2 मोटर मार्ग नैनीताल में एक मोटर मार्ग। बागेश्वर में 4 मोटर मार्ग अवरुद्ध है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 25 से 27 जुलाई के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में एक बार फिर से भारी बारिश के आसार हैं।