पाला जमने से सफर में बढ़ा जोखिम

0
812

चकराता, चकराता त्यूणी मार्ग पर लोखंडी के पास सड़क पर हल्की बर्फ पर पाला जमने से रास्ते में फिसलन हो रही है। इससे लोगों को जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है।

दिसंबर माह के पहले ही सप्ताह में चकराता की ऊंची पहाड़ी और लोखंडी, खडंबा मुंडाली आदि क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो गई है। वहीं, बर्फ पर पाला जमने से वाहनों को चलाने को लेकर लोगों के सामने दिक्कतें आ रही हैं। सफर करने में परेशानी हो रही है। दो दिनों से मौसम फिर से बदल गया है। बादल छाने व मौसम ठंडा होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। 8000 फीट की ऊंचाई पर बसे चकराता त्यूणी मार्ग के लोंखडी में पाले की मोटी परत रोजाना जम रही है। जिसके कारण रोड पर भारी फिसलन हो रही और चलते बड़े वाहनों को वहां से गुजरने पर खाई में जाने का खतरा बढ़ रहा है।

क्षेत्र के जागरूक कुछ लोगों ने एसडीएम चकराता व लोनिवि चकराता के ईई को मार्गो से पाला हटाने के लिए जेसीबी की मांग की है ताकि मार्गो पर लोग सुकून से सफर कर सके। एसडीएम चकराता बृजेश तिवारी ने कहा कि लोनिवि के ईई को दोनों मार्गो से पाला हटाने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही रास्ते को साफ कर दिया जाएगा।