(बागेश्वर) बागेश्वर-पिंडारी मोटरमार्ग पर पांच अप्रैल आठ अप्रैल तक चौड़ीकरण किया जाएगा। जिस कारण इस मार्ग में यातायात बाधित रहेगा। इस दौरान नियमित रूप से आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जेई वेदप्रकाश ने बताया कि, “सड़क पर पूर्व में भी चौड़ीकरण का काम हुआ था। नियमित गाड़ियों के आने-जाने से चौड़ीकरण के काम में परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक यातायात पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व और शाम चार बजे के बाद सड़क को खोल दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें 24 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। आपातकालीन सेवा के लिए असों-रताइश-दोफाड़ रोड से गाड़ियां चलेंगी।”
जिला मुख्यालय से कपकोट, भराड़ी, सौंग, मुनार, कर्मी, बदियाकोट, शामा, तेजम, सहित पूरे इलाके के लिए सवारियां आवागमन करती हैं। कपकोट सड़क पर प्रतिदिन करीब 500 टैक्सियों का संचालन किया जाता है। कपकोट रोड बंद रहने से भराड़ी, सौंग, शामा, कर्मी आदि रूटों के करीब 120 गांवों की यातायात व्यवस्था पर असर पड़ेगा। स्कूल के अवकाश के बाद दिन में घरों को लौटने वाले शिक्षक भी परेशान रहेंगे। नियमित आने-जाने वाली सवारियों को भी परेशानी होगी। पिंडारी को जाने वाले सैलानियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।