बारिश और बर्फबारी से प्रभावित कई मार्ग नहीं हो सके सुचारु

0
602

देहरादून। पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रुक रुक कर हो रही बारिश और बर्फबारी से प्रभावित जनजीवन सामान्य नहीं हो पा रहा। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं ,बारिश और बर्फबारी से चार राष्ट्रीय राजमार्ग, चार राज्यमार्ग और 30 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। बर्फबारी से बाधित विद्युत व्यवस्था भी बहाल नहीं हो सकी। लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सौसम साफ है। अच्छी धूप खिली हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग-श्रीकेदारनाथ पैदल मार्ग बर्फबारी के कारण बंद है. जिसे खोले जाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, केदारनाथ क्षेत्र में बर्फबारी के कारण विद्युत आपूर्ति भी लगातार बाधित चल रही है। जिले में चार ग्रामीण मोटर मार्ग भी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है।
उत्तरकाशी जिले में पिछले कई दिनों से ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच108) भैरवघाटी से गंगोत्री तक बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है। वहीं ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 94 ) राड़ी टॉप, हनुमानचट्टी से फूलचट्टी तक बर्फबारी के कारण बंद पड़ा। इसके अलावा उत्तरकाशी लंब गांव श्रीनगर मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है। जिसे खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है। तहसील भटवाड़ी डुण्डा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, पुरोला, मोरी क्षेत्र के अंतर्गत बर्फबारी के कारण बाधित विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी। 14 ग्रामीण मोटर मार्ग भी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है।
पिथौरागढ़ जिले में थल मुंसियारी राजमार्ग बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है। मुंसियारी में रविवार देर रात एक बार फिर से बर्फबारी हुई। वहीं तवाघाट नारायण आश्रम मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण विरुद्ध है। तहसील मुंसियारी में बर्फबारी से विद्युत व्यवस्था बाधित है।
चमोली जिले में तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। तहसील घाट तथा जोशीमठ के कुछ गांव में बर्फबारी से बाधित विद्युत व्यवस्था अभी तक बहाल नहीं हो पाई।
देहरादून जिले में सात ग्रामीण मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण बंद पड़े। हरिद्वार जिले में स्थिति सामान्य है। पौड़ी जिले में धुमाकोट पौड़ी रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 121) बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है, जिसे खोले जाने का काम किया जा रहा है। एक राज्यमार्ग बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है। अल्मोड़ा जिले में स्थिति सामान्य है। बागेश्वर जिले में दो ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। टिहरी जिले में टिहरी धनौल्टी मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 707) कर्णताल कद्दूखाल के पास बर्फबारी के कारण बंद है खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद में दो राज्यमार्ग बर्फबारी के कारण अवरूद्ध है। वहीं तहसील धनोल्टी के अंतर्गत सत्यों, थत्यूड़ क्षेत्र में बर्फबारी से विद्युत व्यवस्था बाधित है। इसके साथ ही तहसील देवप्रयाग के अंतर्गत जंगली धार में पेयजल व्यवस्था बाधित है। सुचारु करने के लिए कार्य जारी है। नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थिति सामान्य है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं विशेषकर हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर में कुहासा छाने की संभावना है। जबकि, बुधवार को पर्वती क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा व बर्फ पड़ सकती है।