राष्ट्रपति के हरिद्वार आगमन के मद्देनजर बहुरे सड़कों के दिन

0
452
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगामी चार अक्टूबर को धर्मनगरी के प्रस्तावित आगमन से पूर्व प्रशासन तैयारियों में जुटा है। राष्ट्रपति चार अक्टूबर को कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचकर जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वमी अवधेशानंद गिरि महाराज से भेंट करेंगे। इससे पूर्व वे रूड़की स्थित आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।
हरिद्वार आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। जिन मार्गों से होकर राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा, वहां सड़क पर बने स्पीड ब्रेकरों को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही कई वर्षों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क की मरम्मत भी युद्धस्तर पर की जा रही है। भेल से लेकर चंद्राचार्य चौक, प्रेमनगर चौक से शंकराचार्य चौक होते हुए कनखल को जाने वाले मार्ग की मरम्मत करायी जा रही है। ताकि राष्ट्रपति को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।