सड़क पर खड़ी कार बनी आग का गोला

0
736

देहरादून। थाना रायपुर क्षेत्र के सौंग नदी के पास सड़क पर खड़ी कार में अचानक आग लगई। थोड़ी ही देर में कार आग का गोला बन गई। कार में सवार चालक ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस बल व फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए ठप हो गई। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार, हादसा गुरूवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। कन्ट्रोल रुम द्वारा थाना रायपुर को कार में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल व फायर सर्विस के जवान दमकल वाहनों के मौके पर पँहुचे। मौके पर पुलिस व फायर सर्विस द्वारा कार (यूके 07 टीए 8955) में लगी आग को बुझाया। वाहन चालक ने वाहन से समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।