दुबई में लांच हुआ रोबोट 2.0 का आडियो

0
727

सुपर स्टार रजनीकांत की बहुभाषी फिल्म ‘रोबोट 2.0’ का आडियो यहां एक रंगारंग समारोह में रिलीज किया गया। इस समारोह में फिल्म में संगीत दे रहे एआर रहमान ने फिल्म के गानों पर लाइव परफारम किया।

दुबई के एक स्टेडियम में हुए इस भव्य समारोह में लोगों की गिनती 60000 से ज्यादा बताई गई है। अनुमान के तौर पर इस समारोह की लागत 15 करोड़ आंकी गई है, इस समारोह में फिल्म की पूरी कास्ट शामिल हुई। सुपर स्टार रजनीकांत कल एक विशेष विमान से इस समारोह में हिस्सा लेने दुबई पंहुचे थे। उनकी एक झलक पाने के लिए दुबई के हवाई अडडे और होटल तक जाने वाली सड़क पर उनके फैंस की भारी भीड़ जमा थी।

robot.2

दुबई में बनी दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर इस फिल्म को लेकर विशेष लाइटिंग की गई। दुबई के लगभग सभी मॉल्स और रास्ते इस फिल्म के पोस्टरों से पाट दिए गए थे। बिल्डिंगों से लेकर समुद्र तक इस फिल्म के पोस्टर नजर आए। समुद्र में इस फिल्म के विशाल गुब्बारे उड़ाए गए।

समारोह में रजनीकांत, उनके साथ पहली बार काम कर रहे अक्षय कुमार, हीरोइन एमी जैक्सन और फिल्म के निर्देशक शंकर मौजूद रहे। मुख्य समारोह से पहले दुबई के सबसे बड़े होटल मैरियेडन में फिल्म को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की गई, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को बुलाया गया था। कहा जा रहा है कि दुबई के बाद फिल्म का अगला समारोह अमेरिका के न्यूयार्क शहर में दिसंबर में किया जाएगा। ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है, जिसका बजट 450 करोड़ से ज्यादा है। इसे तमिल, तेलुगू और हिंदी में बनाया गया है। ये शंकर की इससे पहले बनी फिल्म रोबोट की सिक्वल है।