बड़कोट रेंज, आपने सांप तो बहुत देखे होंगे आज हम आपको दिखाते हैं विश्व का सबसे बड़ा अजगर जो देहरादून वन प्रभाग के बड़कोट रेंज में ग्राम पंचायत कोडारना मे मिला।
गांव के प्रधान प्रधान अनिल भट्ट द्वारा वन विभाग को सूचना मिली कि ग्राम कलजोल्टी मे ग्रामीणों के निजी पानी के टैंक मे अजगर है।वन दरोगा भीमराज बैरवाण अपनी टीम के मौके पहुंचे तो उनके हाथ पैर फूल गये , अजगर को पानी के टैंक से निकाल कर सुरक्षित वन क्षेत्र मे छोड़ दिया गया है। अजगर की लम्बाई 15 फीट एव् वजन लगभग 60 kg है।
ये अजगर विश्व की विशालकाय प्रजाति है, जिसे रॉक पाइथन के नाम से जाना जाता है। यह सांप अन्य सांपों से अलग हैं, इस प्रजाती के सांपों में एक के बजाय दो फेफड़े होते है।