इटली ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

0
561

रोम, विश्व के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने इटली ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।  फेडरर ने एक रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में क्रोएशिया के ब्रोना सोरिक को शिकस्त दी। फेडरर ने सोरिक को 2-6, 6-4, 7-6 (9-7) से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

सोरिक के खिलाफ फेडरर की शुरुआत बेहद खराब रही। वह पहले गेम से ही अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ असहज नजर आएं। पहले सेट में स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी को सोरिक ने 6-2 से पराजित करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली।

फेडरर ने हालांकि, दूसरे सेट में दमदार वापसी की। उन्होंने बेस लाइन पर शानदार खेल दिखाया और 6-4 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरा सेट बेहद रोमांचक रहा और टाई-ब्रेकर तक गया। सोरिक के खिलाफ टाई-ब्रेकर में फेडरर ने दो मैच प्वाइंट बचाए और 9-7 से जीत दर्ज की।