स्विस इंडोर्स के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

0
739

बासेल,  स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और शीर्ष वरीय रोजर फेडरर ने स्विस इंडोर्स टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में फेडरर ने रूस के टेनिस खिलाड़ी डानिल मेदवेदेव को शिकस्त दी।

37 वर्षीय फेडरर ने 64 मिनट तक चले मुकाबले में डानिल को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। आठ बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुके फेडरर का सामना खिताबी मुकाबले में विश्व के 93वें नंबर के खिलाड़ी रोमानिया के मॉरियस कोपिल से होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले फेडरर ने दो घंटे और 34 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 7-6 (1), 4-6, 6-4 से शिकस्त देकर सेमीफाइल में प्रवेश किया था।