वसीम जाफर का इस्तीफा उत्तराखंड क्रिकेट के लिए काला दिन: रोहन सहगल

0
1095
वसीम जाफर
उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच वसीम जाफर के इस्तीफे से आहत पूर्व क्रिकेटर रोहन सहगल ने इस उत्तराखंड क्रिकेट के लिए काला दिन करार दिया है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता में सहगल ने कहा कि वसीम जाफर के इस्तीफ से क्रिकेट एसोसिएशन  ऑफ उत्तराखंड पर भ्रष्टाचार, अनियमितता, टीम सलेक्शन में दखलंदाजी आदि आरोपों की पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि वसीम जाफर ने इन्हीं कारणों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। किन्तु एसोसिएशन के लोगों के भेदभाव पूर्ण रवैये व पूर्वाग्रह के चलते सही प्रतिभाओं को प्रदेश में प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि वसीम जाफर का इस्तीफा कोई पहल प्रकरण नहीं है। पहले मनोज गुद्गल ने सेलेक्टर के तौर पर इस्तीफा दिया था।  विजय हजारे ट्राफी से चंद दिन पूर्व वीसम जाफर का इस्तीफा देना दुखद है। उन्होंने कहाकि इस्तीफे से यह स्पष्ट हो जाता है कि एसोसिएशन की बागडोर बेहद गैर जिम्मेदार लोगों के हाथों में है।  सहगल ने बीसीसीआई व राज्य सरकार से इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की की मांग की है।