गोलमाल 5 भी बनाएंगे रोहित शेट्टी

0
693

अजय देवगन के साथ रोहित शेट्टी की नई फिल्म गोलमाल 4 बनकर रिलीज के लिए तैयार हो रही है। फिल्म का ट्रेलर भी लांच हो चुका है और रोहित शेट्टी ने संकेत दिया है कि वे गोलमाल 5 भी बनाएंगे। रोहित शेट्टी का कहना है कि वे इसी टीम के साथ गोलमाल 5 भी जल्दी शुरु करना चाहते हैं और इसके लिए स्टोरी आइडिया पर उन्होंने काम भी शुरु कर दिया है।

रोहित शेट्टी ने कहा कि गोलमाल की टीम अब उनके लिए परिवार का हिस्सा बन चुकी है और इस टीम के साथ वे लगातार काम करना चाहेंगे। रोहित शेट्टी के संकेत समझें, तो वे 2019 के शुरु में गोलमाल की 5वीं सीरिज शुरु करने की कोशिश करेंगे।

दीवाली पर रिलीज होने जा रही गोलमाल 4 में अजय देवगन, परिणीती चोपड़ा, तब्बू, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, जानी लीवर, मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा और नील नितिन मुकेश हैं। इसके बाद रोहित शेट्टी को अगली फिल्म के तौर पर रणबीर सिंह के साथ फिल्म शुरु करनी है, तो अजय देवगन को राजकुमार गुप्ता की फिल्म की शूटिंग करनी है, जिसमें वे यूपी के एक ईमानदार इनकम टैक्स आफिसर की भूमिका में होंगे।