समाज में विकास के लिए इंटरनेट की भूमिका महत्वपूर्ण : यशपाल

0
1326
यशपाल

भीमताल। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि इंटरनेट आज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ज्ञान, संवाद का संप्रेक्षण में अपेक्षित गति आ चुकी है। इसलिए ऐसे क्रांती को उत्तराखण्ड जैसे राज्य में पर्यावरण, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में इसका उपयोग कर हम समाज के उत्थान में सहभागी बन सकते हैं।

शुक्रवार को भीमताल के बिड़ला संस्थान व उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एंव अनुसंधान संस्थान देहरादून के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के उद्घान अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने य व्यक्त किए। इस मौके पर मंत्री के अलावा निदेशक डा. बीएस विष्ट मौजूद थे।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि संचार क्रांति के युग में मानव लगातार नई ऊंचाई को छू रहा है। समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए उपयोग कर हम इसका सार्थक उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश विदेश से पहुंचे वैज्ञानिकों के ज्ञान का उत्तराखंड को बहुमूल्य लाभ मिलेगा। बिड़ला संस्थान व यूसर्क की पहल की मंत्री ने सराहना की।

बिड़ला के निदेशक डा. बीएस विष्ट ने कहा कि सेमीनार का विषय इंटरनेट आफ थिंग्स स्मार्ट यूजेजे एंड इनोवेशन रखा गया है। उन्होंने आगंतुकों का स्वागत किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा के उप निदेशक डा. कमल पांडे, नगर पंचायत के चेयरमैन राजेश नेगी, डा. आषुतोष भट्ट, अमेरिका से आई प्रो. मारिया गांजा, आस्ट्रेलिया प्रो. आरके डी, एमएम मालवीय राष्ट्रीय तकनीकी विवि के कुलपति डा. एसएन सिह, रुहेल खंड विवि के विनय रिसीवाल, देव संस्कृति विवि हरिद्वार के अभय सक्सेनै, द्वारा इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक प्रो. आरके सिंह, डा. एमके शर्मा, डा. जितेंद्र पांडे, डा. देवाजीत शर्मा, डा. एचसी पांडे, अध्यक्ष नगर पालिका भीमताल राजेश नेगी सहित अनेक वैज्ञानिक मौजूद थे।