27-28 को कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कराएगी सरकार : सतपाल महाराज 

0
883
देहरादून,  पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार कोई भी अवसर नहीं छोड़ना चाहती। उत्तर प्रदेश अपने क्षेत्र में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने की योजना बना चुका है। ठीक उसी तर्ज पर उत्तराखंड भी पहले कांवड़ की समाप्ति पर पुष्प वर्षा करने की योजना बना रहा था, लेकिन अब इस योजना में परिवर्तन हो गया है। जानकारी देते हुए सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड में कांवड़ियों पर आसमान से फूलों की वर्षा कराई जाएगी जो 27 से 28 जुलाई के बीच होगी।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि, “पहले इसके लिए 30 जुलाई की तिथि चुनी गई थी, लेकिन 30 को सावन खत्म हो रहा है। ऐसे में सावन खत्म होने के बाद पुष्प वर्षा का कोई औचित्य नहीं है। अब शिवरात्रि के दिन कांवड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया जाएगा, यह अभिनंदन उत्तराखंड सरकार करेगी।
गत 17 जुलाई से सावन मास प्रारंभ होने के कारण कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो गई थी, जहां गंगा से जल ले जाने के लिए कई प्रदेशों से कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं, जिन पर उत्तर प्रदेश सरकार पुष्प वर्षा का निर्णय ले चुकी है। इसी कार्यक्रम का संज्ञान लेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने 27-28 जुलाई को कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा का निर्णय लिया है।