राष्ट्रपति दौरे के लिए डायवर्ट होंगे कुछ रुट,जरुर देखें

0
933

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 5 व 6 मई को देहरादून में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर देहरादून शहर के यातायात में बदलाव किया गया है। राष्ट्रपति के जीटीसी हेलीपैड पहुंचने से 15-20 मिनट पहले व बाद में वीवीआईपी रूट को जीरो जोन कर वाहनों को निम्न प्रकार से रोका/डाइवर्ट किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल ने अवगत कराया राष्ट्रपति के प्रस्तावित जनपद भ्रमण के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान इस तरह रहेगा।

यह है यातायात डायवर्जन प्लान

  • वीवीआईपी आवागमन के 15-20 मिनट पूर्व जीटीसी हेलिपैड, कैंट, बल्लूपुर, चकराता रोड, जीएमएस रोड का यातायात डाइवर्ट कर वीआईपी मार्ग को जीरो जोन कर दिया जाएगा।
  • पंडितवाड़ी से कोई भी वाहन एफआरआई कि ओर नहीं जाएंगे।
  • विकासनगर की ओर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को नया गांव से डायवर्ट किया जाएगा। आईएमए की ओर कोई भारी वाहन नहीं जाएगा।
  • हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन नेपाली फार्म में रोके जाएंगे। उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में दूधली मार्ग से भेजा जाएगा
  • विकासनगर/ सहसपुर से आने वाले छोटे चौपहिया एवं दो पहिया वाहन पंडितवाड़ी पुलिस चौकी से पंडितवाड़ी से अनुराग नर्सरी से कांवली रोड होकर शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
  • आईएसबीटी/जीएमएस रोड की ओर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले छोटे चौपाईया एवं दोपहिया वाहनों को बल्लीवाला से लेफ्ट टर्न से अनुराग नर्सरी से पंडितवाड़ी होते हुए प्रेमनगर की ओर भेजा जाएगा।
  • जीएमएस /बसंत विहार से घंटाघर/कैंट की ओर जाने वाले वाहन कांवली रोड से सहारनपुर चौक से शहर की ओर जा सकेंगे।
  • घंटाघर से बल्लूपुर की ओर जाने वाले वाहन आईएमए ब्लड बैंक से कुछ आगे से विजय पार्क एक्सटेंशन, हरी विहार से वाडिया इंस्टिट्यूट के पास जीएमएस रोड से बल्लीवाला से पंडितवाड़ी/ वसंत विहार की ओर जा सकेंगे।

जीरो जोन के लिए कार्यवाही

  • विजय कॉलोनी पुल से कोई भी वाहन एनेक्सी तिराहे की ओर नहीं जाएगा।
  • सर्किट हाउस चौकी से कोई भी वाहन न्यू कैंट हाउस तथा सीएसडी कैंटीन तिराहे की ओर नहीं जाएंगे।
  • दून स्कूल तिराहा व तेल भवन कट से कोई भी वाहन GTC हेलिपैड की ओर नहीं जाएंगे।
  • डाकरा बाजार गेट महिंद्रा ग्राउंड से 200 मीटर पहले वाहनों को रोक दिया जाएगा।
  • एमएच डाकरा कट से कोई भी वाहन सीएसडी कैंटीन तिराहे की ओर नहीं जाएंगे।
  • टपकेश्वर मंदिर कट से कोई भी वाहन कैंट चौराहे की ओर नहीं जाएंगे।
  • डाकरा बाजार गड़ी कैंट, सूरज टावर की ओर से कोई भी वाहन कैंट चौराहे की ओर नहीं जाएगा।
  • नींबूवाला रोड गुरुंग ट्रेडर्स से कोई भी वाहन कैंट तिराहे की ओर नहीं जाएगा।
  • अंबेडकर स्टेडियम से कोई भी वाहन कौलागढ़ चौक की ओर नहीं जाएगा।
  • एफआरआई पिछला गेट की ओर से कौलागढ़ की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएंगे।
  • बल्लूपुर फ्लाईओवर, किशन नगर की ओर से कोई भी वाहन एफआरआई की ओर नहीं जाएगा।
  • वाडिया इंस्टिट्यूट से कोई भी वाहन बल्लूपुर की और नहीं जाएगा।
  • गुप्ता चौक बसंत विहार से कोई भी वाहन एफआरआई कि ओर नहीं जाएगा।
  • VIP रुट पर पड़ने वाले फ्लाईओवर पर VIP आवागमन से 20 मिनट पूर्व से वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।

खास बात

  • इस दौरान वीवीआईपी के प्रोग्राम स्थल पर पहुंचने पर यातायात को समस्त डाइवर्ट/रोके गए स्थानों से सामान्य कर दिया जाएगा व प्रोग्राम स्थल से चलने पर पूर्व की भांति वाहनों को रोककर/ डाइवर्ट कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति के राजभवन पहुंचने पर यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।
  • राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान हरिद्वार से आने वाले समस्त भारी वाहनों को लालतप्पड़ में रोका जाएगा, आईएसबीटी से कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र की ओर नहीं आने दिया जाएगा। विकासनगर से आने वाले भारी वाहनों को सहसपुर से डाइवर्ट किया जाएगा।
  • उक्त डायवर्जन जीटीसी हेलीपैड, कैंट, बल्लूपुर, चकराता रोड, जीएमएस रोड, एफआरआई आदि क्षेत्रों में वीवीआईपी के आगमन के समय 12:00 बजे से 12:30 बजे तक तथा 13:10 बजे से 13:45 बजे तक यातायात डायवर्जन तथा जीरो जोन प्रभावी रहेगा। शहर के नागरिकों से अनुरोध है कि उक्त समय पर अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।