गणतंत्र दिवस पर शहर का ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट

0
819

देहरादून। गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने गुरुवार को रूट एवं पार्किंग चार्ट तैयार कर जारी किया है। परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियां एवं रेडियो का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। वीआईपी ईसी रोड से सर्वे चौक से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे।
पैसेफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले अधिकारी एवं पासधारकों के वाहन दून क्लब के सामने से प्रवेश करेंगे। इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पासधारक/अधिकारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क किये जाएंगे। गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलेट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन पैवेलियन ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के सामान्य प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।
यहां है पार्किंग व्यवस्था
– वीआईपी पार्किंग – परेड ग्राउण्ड पर मंच के पीछे ।
– अधिकारीगणों की पार्किंग – दून क्लब के सामने ।
-पासधारक, मीडियाकर्मियों की पार्किंग- परेड ग्राउण्ड स्थित टंकी के पीछे पार्किंग।
-आम जनता की पार्किंग-रेंजर्स ग्राउण्ड, पैवेलियन ग्राउण्ड, मंगला देवी ग्राउण्ड।
विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
– दो नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस घुमा दिये जाएंगे।
– तीन नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम प्रिन्स चौक से तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक से सीएमआई की ओर से भेजा जायेगा।
– पांच और आठ नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेगें।
– प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम आवश्यकतानुसार प्रभात कट से वापस घुमा दिये जायेगें।
बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था-
– आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी होते हुये भेजी जायेंगी।
– राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी।
– रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसे चूना भटृटा से वापस घुमा दी जायेंगी।
बैरियर व्यवस्था
परेड ग्राउण्ड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के निम्न प्रकार बैरियर व्यवस्था की जायेगी
आउटर प्वाइंट
सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरियेन्ट चौक, पैसेफिक तिराहा। केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे।
इनर प्वाइंट
रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैन्सडाउन चौक, कान्वेन्ट तिराहा
पासधारको/वीवीआईपी को छोडकर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा। नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे।
आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा एवं सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मार्ग दिया जायेगा।