मंगलवार को बदला रहेगा रूट प्लान

0
626

देहरादून। अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच के मद्देनजर शहर के रूट प्लान में बदलाव किया गया है। हालांकि अतिआवश्यक सेवा वाले वाहनों को आने-जाने दिया जायेगा।
इस प्रकार रहेगा रूट प्लान
1.जोगीवाला, पोस्ट ऑफिस तिराहा नेहरू ग्राम व फव्वारा चौक से पुलिया न0 6 में आने वाले वाहनों को डोभाल चौक रायपुर की ओर न भेजकर लाडपुर होते हुए ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री स्टेडियम में भेजा जायेगा ।
2.सहस्त्रधारा क्रांसिग से रायपुर की ओर आने वाले वाहनों को ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री स्टेडियम में भेजा जायेगा ।
3.मसूरी से आने वाले समस्त वाहनों को कृषाली चौक से सहस्त्रधारा की ओर न भेजकर आई0टी0 पार्क की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
4.सहस्त्रधारा पुलिया तिराहा से कोई भी वाहन मालदेवता की ओर नहीं जायेगा, समस्त वाहनो को आई0टी0 पार्क की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
5.मालदेवता से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर सहस्त्रधारा रोड़ की ओर भेजा जायेगा, कोई भी वाहन रायपुर की ओर नहीं जायेगा ।
6.जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट के समीप कच्चे रास्ते से कोई भी वाहन थानो रोड़ की ओर नहीं आयेगा ।
7.जौलीग्राण्ट पी0एन0बी0 तिराहा से कोई भी वाहन थानो रोड़ की ओर नहीं आयेगा, समस्त वाहनों को डायवर्ट कर डोईवाला होते हुये देहरादून की ओर भेजा जायेगा ।
8.मियांवाला से रायपुर 04 न0 चक्की तिराहे में आने वाले वाहनों को रायपुर शिव मन्दिर तिराहे की ओर न भेजकर पुलिया न0 06 की ओर भेजा जायेगा ।
9.मंत्रीगणों, विधायकों व अधिकारीगणों के वाहनों को पुलिया न0 6 से महाराणा प्रताप तिराहे होते हुये महाराणा प्रताप स्टेडियम गेट न0 01 से सरकारी आवास के सामने खाली मैदान में पार्क किया जायेगा ।
10.पासधारक एंव मीडिया के वाहनों को पुलिया न0 6 से महाराणा प्रताप तिराहे होते हुये महाराणा प्रताप स्टेडियम गेट न0 02 से आईस हॉकी स्टेडियम के सामने खाली मैदान में पार्क किया जायेगा ।
11. महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दृष्टिगत व्यक्तिगत वाहनों की निम्न मार्गों पर अत्यधिक आवाजाही रहेगी जिसके दृष्टीगत स्टेडियम के नजदीकी मार्गो (जैसे रायपुर,मालदेवता ,थानो रोड़ एवं पुलिया न0-06 ) में आने-जाने वाले सिटी बसों,मैजिको,बिक्रमो का समय दोपहर दो बजे से यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाये जाने के लिए मैच समाप्ती तक आवागमन पूर्णतःप्रतिबन्धित रहेगा।