रुबेला के इन्जेक्शन लगते ही होने लगे बच्चे बीमार

0
1219

हल्द्वानी- हल्द्वानी महानगर के दो स्कूलों में रूबेला के टीकाकरण के दौरान बच्चों की हालत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। बच्चों को स्कूल से बेस हॉस्पिटल लाना शुरू हुआ तो अस्पताल में भी अफरातफरी मच गई। 45 बच्चों का बेस में प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने भी बेस हॉस्पिटल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

सबसे पहले वेक्सीन लगते ही बच्चों के हालात बिगड़ना व्हाइट हॉल स्कूल में शुरू हुई। इंजेक्सन लगते ही बच्चे चक्कर, दर्द, उल्टी आने की शिकायत करने लगे। कई बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो स्कूल स्टाफ उन्हें लेकर बेस हॉस्पिटल भगा। कुछ देर बाद  बीरशीबा स्कूल के बच्चों की हालत भी बिगड़ गई। सभी बच्चे कक्षा 3 से 10 के बीच के थे। बेस हॉस्पिटल के चिकित्सकों के मुताबिक 45 बच्चों को उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल लाया गया। इसमें एक बच्ची बिन्दुखत्ता के दानु पब्लिक स्कूल की भी थी। वहीं बेस के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सीएस भट्ट ने बताया कि वेक्सीन से रिएक्शन के किसी भी बच्चों में लक्षण नहीं मिले हैं। इंजेक्शन की डर की वजह से बच्चों की हालत बिगड़ी। कुछ इंजेक्शन लगने से होने वाला दर्द नहीं सहन कर पाए। बच्चों को काउंसलिंग और जरूरत पर दर्द निवारक दवा दी गई है। उन्होंने कहाँ कि रुबिला का इंजेक्सन पूरी तरह सुरक्षित है।