रुद्रप्रयाग कंट्रोल रुम टीम बना मानवता का मिसाल

0
838

रविवार दोपहर 2 बजे रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर रोड पर रुद्रप्रयाग से लगभग 10 किमी आगे, प्यारे सिंह नेगी, एडवोकेट द्वारा जिला आपदा कंट्रोल रुम की टीम को सूचना दी गई की सुन बैंड से 1 किमी पहले एक आदमी रोड के किनारे अधमरा सा पङा हैं, जो की सांस तो ले रहा है, पर हां-नां में जवाब देने में भी सक्षम नहीं  है।

WhatsApp Image 2017-07-09 at 16.26.44 (1)

इसपर रुद्रप्रयाग की आपदा टीम मौके पर पहुँची और उस आदमी को अपने साथ कंट्रोल रुम लेकर आई। वहां पहुंच कर उसे खाना और पानी दिया गया, जिसके बाद अब वह अपना नाम दौलत भास्कर बता रहा है अौर कोई भी जानकारी  अपने बारे में नहीं बता रहा है।

रुद्रप्रयाग की आपदा टीम ने वहा के थाने का नो: 01364-233208 दिया है ताकि जो भी दौलत भास्कर नाम के व्यक्ति के बारे में कुछ जानता हों उनसे सम्पर्क कर सके।