किसानों के समर्थन में केन्द्र का फूंका पुतला

0
719
 दिल्ली में जंतर मंतर पर 29 दिन से धरना दे रहे तमिलनाडू के किसानों के लगातार बीमार पडऩे और उनकी सुनवाई न होने के विरोध में रुद्रपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भगत सिंह चौक पर रोष व्यक्त कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि तमिलनाडु के किसान एक माह से सूखे, कर्ज एवं आत्महत्या के कारण दिवंगत हुये अपने परिजनो के कंकालों सहित बैठकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

अपनी आवाज न सुने जाने से आक्रोशित किसान संसद भवन के सामने निर्वस्त्र होकर, सडक़ पर चावल-सांभर परोसकर और स्वमूत्र सेवन कर विरोध कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि स्वनामधन्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल चंद कारर्पोरेट्स घरानों के हितों और मीडिया मैनेजमेंट में ही कार्य कर रहे हैं। उन्हें न तो संसद भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करते किसान दिखते हैं, न रोजाना भूख से मर रहे किसान। और केंद्र सरकार गूंगी बेहरी बनकर बैठी है।