विद्या मंदिर के छात्र की मौत

0
706

जिला मुख्यालय रुद्रपुर के सरस्वती विधा मंदिर स्कूल में पढ़ने वाले अजय तिवारी की अचानक तबियत बिगड़ने से अफरा तफरी मच गयी जिसके बाद स्कूल प्रबंधक द्वारा पहले अजय को निजी अस्पताल ले जाया गया जहा से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जिसके बाद प्रबंधक उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर ले आये जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मूल रूप से रामनगर निवासी और 46वीं वाहिनी पीएसी में कांस्टेबल के पद पर तैनात कमलकांत तिवारी के 15 वर्षीय पुत्र संजय तिवारी के सीने में दर्द होने से मौत हो गयी। मृतक संजय सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 9 का छात्र था। जानकारी के अनुशार बुधवार सुबह प्रार्थना करने के दौरान संजय के सीने में दर्द उठा और वह बेहोश हो कर जमीन में गिर गया, संजय के जमीन में गिरने से स्कूल में हडकंम्प मच गया घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी गयी जिसके बाद प्रबंधक द्वारा परिजनों को मामले की सूचना दी। साथ ही संजय को शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजय की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, 46वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सुनील मीणा समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी जुटायी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वही कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि, “मृतक के पिता 46वी वाहनी में तैनात है आज अजय को अचानक चक्कर आया तो वह जमीन पर गिर गया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाये जहा पर उसकी मौत हो गयी शव को कब्जे में ले लिया है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।”