पहाड़ों की रानी मसूरी में परिवार संग पहुंचे सचिन तेंदुलकर

0
1930

उत्तराखंड फिल्मी सितारों के साथ साथ क्रिकेटरों की भी पहली पसंद है। विराट कोहली के बाद अब भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ पहाड़ों के राज्य उत्तराखंड में दस्तक दे चुके हैं। जी हां पहाड़ो की रानी मसूरी के लिए सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मसूरी पहुंच चुके हैं।

सचिन मसूरी में अपने खास दोस्त संजय नारंग से मिलने आए है।सचिन तेंदुलकर आज पहली बार मसूरी नहीं आए है वो अक्सर अपने दोस्त संजय नारंग से मिलने आते रहते हैं और अच्छी खासी छुट्टियां बिताते हैं।पिछली बार जब सचिन मसूरी आए थे तब लगभग एक हफ्ते के लिए मसूरी में रुके थे।

गौरतलब है कि नए साल के शुरुआत से ही उत्तराखंड की वादियों में सितारों का तांता लगा हुआ है। पहले विराट अनुष्का,फिर अमिताभ और अंबानी परिवार,अरशद वारशी,और अब भारत के लोकप्रिय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर।

पिछले शनिवार और रविवार को हुई बर्फबारी के बाद मसूरी में मानों मेला लग गया हो,दूर दराज के पर्यटक यहां बर्फबारी और मौसम का आनंद लेने अपने अपने ठिकानों से दूर पहाड़ों की गोद में आ गए है। मंगलवार को खिली धूप की वजह से मौसम थोड़ा बदला जरुर है लेकिन शाम होते होते ठंडी हवाओं ने ठंड और बढ़ा दी है।देहरादून में लोग जगह जगह अलाव जलाकर खुद को गरम करने का इंतजाम कर रहे हैं।

मौसम के इस बदलते रुप ने हर किसी को घर में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है,शहर में 7बजने के साथ ही व्यापारी अपनी दुकानें बढ़ा दे रहें क्योंकि ठंड की वजह से ना तो बाजार में ग्राहक है ना ही ज्यादा बिक्री।